बाबा रामदेव की पतंजलि में भी घुसा कोरोना, 83 लोग संक्रमित
हरिद्वार: जहां एक तरफ कोरोना के चलते देश में हालात बेकाबू हो रहे हैं। वहीं कोरोना संक्रमण के इलाज के लिए दवा (कोरोनिल) बनाने वाले योग गुरु बाबा रामदेव के पतंजलि योग पीठ में भी इस महामारी ने पैर पसार दिए हैं। ख़बरों के अनुसार पतंजलि में 83 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ये सभी बाबा रामदेव के तीन अलग-अलग संस्थानों में पाए गए हैं। इनमें से 46 कोरोना संक्रमित पतंजलि योग पीठ, 28 योग ग्राम और 9 कोरोना संक्रमित आचार्यकुलम में मिले हैं।
पतंजलि का इंकार
हालांकि पतंजलि की ओर से यह दावा किया जा रहा है कि बाबा रामदेव के संस्थानों में फिलहाल कोई भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं है।
रामदेव की हो सकती है जांच
बाबा रामदेव के संस्थानों में मिल रहे रही बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित के चलते अब स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है । फिलहाल स्वास्थ्य विभाग भी कोरोना संक्रमितों की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग कराने में जुट गया है। कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग कर रही स्वास्थ्य विभाग की टीम जरूरत पड़ने पर योग गुरु स्वामी रामदेव की भी कोरोना जांच कर सकती है। माना जा रहा है कि पतंजलि में कोरोना के मामले मिलने के बाद अब हरिद्वार के CMO भी बाबा रामदेव से उनकी कोरोना जांच के लिए कह सकते हैं।