चुनावी राज्यों में कोरोना की रफ़्तार हुई दोगुनी
नई दिल्ली: चुनावी राज्यों प.बंगाल, केरल, तमिलनाडु, असम और केंद्र शासित पुडुचेरी में कोरोना महामारी ने असर दिखाना शुरू कर दिया है, पिछले एक सप्ताह में इन राज्यों में कोरोना संक्रमितों के मिलने की दर दोगुनी हो चुकी है.
हर सातवां टेस्ट पॉजिटिव
केंद्र के प्रशासनिक नियंत्रण वाले पुडुचेरी की स्थिति तो बहुत ही खराब यहां 12 अप्रैल को हुई कोरोना जांच में हर 7वें व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई. इस 3451 टेस्ट किए गए जिनमें से 512 यानि 14.83% में पॉजीटिव पाए गए. हालांकि इससे महज सात दिन पहले 6 अप्रैल को यह 3018 नमूनों में से 237 यानि केवल 7.85% ही संक्रमित थे.
केरल और बंगाल का बुरा हाल
चुनावी सरगर्मी में सबसे आगे माने जा रहे पश्चिम बंगाल और केरल में करीब हर 8वें नमूने में संक्रमण मिला. सोमवार की जांच के आंकड़ों में पश्चिम बंगाल में 37166 में से 4511 जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई, जबकि 6 अप्रैल को लिए गए 29394 नमूनों में से केवल 2058 में ही संक्रमित थे. जांच में संक्रमण की दर इस दौरान 7% से बढ़कर लगभग 12.53% से अधिक हो गई. केरल में सोमवार को हुई 45417 जांच में से 5692 नमूने कोरोना संक्रमित थे, जबकि 6 तारीख को संक्रमितों की दर आधी से भी कम थी. उस दिन राज्य में हुए 59051 टेस्ट में से केवल 3502 यानि केवल 5.93% ही संक्रमित थे.
तमिलनाडु में संक्रमितों की दर दोगुनी
तमिलनाडु में भी एक सप्ताह में हुई जांच के मुकाबले संक्रिमतों की दर 4.5 प्रतिशत से 8.08 प्रतिशत हो गई. 12 अप्रैल को राज्य में हुई 82982 जांच में से 6711 में संक्रमण की पुष्टि हुई जबकि 6 अप्रैल को 80856 में से 3645 नमूने ही संक्रमित थे.