भारत में कोरोना मृतक संख्या बढ़कर 1,44,451 हुई
नयी दिल्ली: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 24,010 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 99.56 लाख के पार पहुंच गए, जिनमें से 94.89 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में अभी तक वायरस के कुल 99,56,557 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं 355 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,44,451 हो गई है।
94,89,740 लोग संक्रमण मुक्त
आंकड़ों के अनुसार देश में कुल 94,89,740 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 95.31 प्रतिशत हो गई। वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है। देश में लगातार 11 दिनों से उपचाराधीन लोगों की संख्या चार लाख से कम है। अभी 3,22,366 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 3.24 प्रतिशत है। भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख के पार चली गई थी।
15,78,05,240
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में 16 दिसम्बर तक 15,78,05,240 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई, जिनमें से 11,58,960 नमूनों की जांच बुधवार को की गई।