दो लाख से ज़्यादा हो गयी भारत में कोरोना मृतकों की संख्या
नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर् लोगों के लिए एक काल बनकर आयी है. एक तरफ जहाँ कोरोना संक्रमण के मामले तूफानी रफ़्तार से आगे बढ़ रहे हैं वहीँ इस महामारी से मरने वालों की संख्या भी देश में अब दो लाख के पार पहुँच गयी है.
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा बुधवार सुबह जारी किए गए ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान 3,60,960 नए COVID-19 केस दर्ज किए गए, जो अब तक एक दिन में दर्ज हुए केसों का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इन्हें मिलाकर देश में कुल संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 80 लाख के बेहद करीब पहुंच गई है. वहीँ पिछले 24 घंटे में कुल 3,293 लोग कोरोना की वजह से जान गंवा बैठे. इसके साथ ही देश में इस रोग से अब तक जान गंवाने वालों की कुल संख्या 2,01,187 हो गई है.
1 अप्रैल से देश में अब तक 58,47,932 नए केस दर्ज हो चुके हैं, और कुल 38,719 लोगों की COVID-19 की वजह से मृत्यु हुई है.
बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार को देशभर में कोरोनावायरस वैक्सीन की कुल 25,56,182 डोज़ लगाई गईं, जिन्हें मिलाकर देशभर में अब तक कुल 14,78,27,367 लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज़ लगाई जा चुकी हैं.