भारत में एक दिन में कोरोना मामलों का नया रिकॉर्ड, टॉप टेन में पहुँचने के क़रीब
नई दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है यह आंकड़ा बढ़कर 1,31,423 हो गया है जबकि 3,868 लोगों की मौत हो गई। संख्या के ऐतबार से यह भारत का नया रिकॉर्ड है| भारत दुनिया में इस समय दुनिया में 11 वें स्थान पर है, अगर कोरोना संक्रमितों का यही आंकड़ा कल भी आया तो ईरान को पीछे छोड़ भारत टॉप तेन में पहुँच जायेगा| covid19india.org के अनुसार, 73,162 एक्टिव मामले हैं जबकि 54,385 इलाज के बाद ठीक हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में 6,663 नए मामले सामने आए हैं जबकि 142 लोगों की मौत हो गई।
वहीँ स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में 1 लाख 25 हजार 101 संक्रमित हैं। 69 हजार 597 का इलाज चल रहा है। 51 हजार 783 ठीक हुए हैं और 3,720 की मौत हो चुकी है। 24 घंटे में 6,654 मामले सामने आएहैं और 137 की मौत हो गई।
महाराष्ट्र में कोरोना के मरीजों की संख्या 47 हजार के पार पहुंच गई है 24 घंटों में 2,608 नए मामले सामने आए, जबकि 60 मरीजों की मौत हो गई। राज्य में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 47,190 हो गई और मरने वालों का आंकड़ा 1,577 पर पहुंच गया। वहीं पूरे राज्य में इस महामारी से ठीक होने वालों की संख्या 13,404 के करीब पहुंच गई है जबकि 821 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए।
मुंबई में कुल मरीजों की संख्या 28,817 तक पहुंच गई है। इसके अलावा मुंबई में कोरोना से अब तक 949 लोगों की जान जा चुकी है। धारावी में कोरोना वायरस के 33 नए मामले सामने आने के बाद इलाके में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर शुक्रवार को 1514 हो गई है। सबसे बड़ी झुग्गी-बस्ती वाले धारावी में 6.5 लाख से अधिक लोग रहते हैं।
दिल्ली में कोरोना वायरस के केसों में वृद्धि लगातार जारी है। 24 घंटे में 591 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13 हजार के करीब पहुंच गई है। वहीं, 23 लोगों की मृत्यु हो गई। इसके साथ ही कोरोना के कुल 12910 मामले दर्ज किए गए हैं। कोरोना की चपेट में आने के बाद अब तक 231 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 6267 मरीज इस बीमारी से ठीक होकर अपने घरों को जा चुके हैं। दिल्ली में फिलहाल 6412 सक्रिय मरीज हैं।
गुजरात में कोरोना के 396 नए मामले सामने आए हैं और 27 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या 13699 हो गई है जबकि 829 लोग जान गंवा चुके हैं। राजस्थान में 163 नए मामले सामने आए हैं और तीन लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही आंकड़ा बढ़कर 6,657 हो गया है और 156 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।