महाराष्ट्र में कोरोना के मामले 26 के करीब पहुंचे
मुंबई: कोरोना वायरस का कहर महाराष्ट्र में लगातार बढ़ता जा रहा है और बुधवार को राज्य में सबसे अधिक 1495 मामले सामने आने के बाद कुल मामलों की संख्या 25922 हो गई है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से 54 लोगों की मौत हो चुकी है।
महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया, “महाराष्ट्र में बुधवार को 1495 कोरोना वायरस के मामले दर्ज किए गए, जो राज्य में एक दिन में सबसे ज्यादा मामला है। इसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 25922 हो गई है। पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से 54 लोगों की मौत हुई, जिसके बाद कुल मौत की संख्या 975 हो गई है।”
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक महाराष्ट्र में बुधवार को 422 मरीज कोरोना वायरस से ठीक हुए और अब तक ठीक हुए लोगों की संख्या 5547 पहुंच गई है। राज्य में कोरोना वायरस के 19400 एक्टिव केस मौजूद है।