भारत में कोरोना के मामले फिर पचास हज़ार के पार
नयी दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में उछाल देखने को मिला है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 50 हजार 209 नए मामले सामने आए हैं। ये उछाल कल के मुकाबले 8.5 प्रतिशत ज्यादा है।
इसी के साथ कुल संक्रमितों की संख्या देश में अब 83,64,086 हो गई है। वहीं, इसी अवधि में 704 लोगों की और मौत के साथ मृतकों की संख्या बढ़कर 1 लाख 24 हजार 315 हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में एक्टिव मरीजों की संख्या में पिछले 24 घंटे में 5,825 की कमी आई है। इसी के साथ अब कुल एक्टिव केस देश में 5,27,962 रह गए हैं। वहीं, अब तक कुल 77,11,809 डिस्चार्ज/ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 55331 लोग डिस्चार्ज किए गए हैं।
वहीं, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के अनुसार अब तक देश में 11,42,08,384 सैंपल की जांच की गई है। ये आंकड़े 3 नवंबर तक के हैं। इसमें कल यानी 4 नवंबर को ही 12,09,425 सैंपल की जांच की गई।