दुनियाभर में कोरोना के मामले 95 लाख के पार, चार लाख 85 हज़ार से ज़्यादा मौतें
नई दिल्ली: दुनियाभर में कोरोना महामारी का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब तक 9,542,451 संक्रमितों की पुष्टि हो चुकी है। जबकि इस वायरस के कारण 485,280 लोगों की मौत हुई है। इस समय सक्रिय मामलों की संख्या 3,870,481 है। वहीं 5,186,690 लोग ठीक हो चुके हैं।
लैटिन अमेरिका में बढ़ा प्रकोप: लैटिन अमेरिका में अब तक कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या एक लाख़ के पार पहुंच गई है। जबकि, संक्रमित लोगों की संख्या 22 लाख है जो कि एक महीने से भी कम समय में दो गुनी हुई है। इस इलाके में संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है जबकि यूरोप और कुछ एशियाई क्षेत्रों में संक्रमण की रफ़्तार कम होती दिख रही है।
यूके में दूसरी लहर की चेतावनी: ब्रिटेन के स्वास्थ्य क्षेत्र के विशेषज्ञों ने ब्रिटेन में लॉकडाउन पाबन्दियों को हटाए जाने के एक दिन बाद ही कोरोना वायरस की सेकेंड वेब आने की चेतावनी जारी की है। विशेषज्ञों ने कहा है, “हालांकि, ये महामारी ब्रिटेन में आने वाले दिनों में क्या रूप अख़्तियार करेगी, इस बात का किसी को अंदाजा नहीं है। मगर अब तक उपलब्ध साक्ष्य बताते हैं कि स्थानीय स्तर पर नए मामले आने और सेकेंड वेब यानी दूसरी लहर आने का ख़तरा बना हुआ है।”
WHO की चेतावनी: विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि दुनिया भर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या एक करोड़ के निकट पहुंचने वाली है। इसके कारण दुनिया ऑक्सीजन कंस्नट्रेटर (ऑक्सीजन देने वाली मशीन) की कमी से जूझ रही है। डब्लूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस ऐडहनॉम गब्रीयसोस ने एक प्रेस वार्ता में कहा है कि “कई देश अब ऑक्सीजन कंस्नट्रेटर (मशीन) की कमी से जूझ रहे हैं। इस समय इस मशीन की माँग आपूर्ति से अधिक हो गई है।” उन्होंने कहा, “अब तक दुनिया में 93 लाख लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और 4.80 लाख लोगों की जान जा चुकी है। हर सप्ताह दस लाख नए लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो रही है। इसकी वजह से प्रतिदिन 88 हज़ार बड़े ऑक्सीजन सिलिंडर और 6.20 लाख क्यूबिक मीटर ऑक्सीजन की ज़रूरत पड़ रही है।”