यूरोपियन देशों की तरह भारत में बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले, 82 हज़ार के करीब पहुंची संख्या
नई दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है, अब यूरोपियन देशों की तरह भारत में भी रोज़ाना हज़ारों की संख्या में कोरोना मामलों में इज़ाफ़ा हो रहा है| चीन जहां से यह बीमारी महामारी बनकर निकली, कोरोना संक्रमितों की संख्या के मामले में बिलकुल करीब पहुँच चूका है भारत । अब तक भारत में कोरोना संक्रमण से 82 हजार के करीब लोग संक्रमित हो चुके हैं। जबकि 26 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। Covid19india.org के मुताबिक, भारत में अब तक 81,989 कोरोना मामलों की पुष्टि हुई है। वहीं, एक्टिव मामलों की संख्या 51,379 है। जबकि 27,956 लोग ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 2,649 नए मामले सामने आए हैं और 97 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
वहीं, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 3,722 मामले सामने आए हैं और 134 मौतें हुई हैं। देश में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 78,003 हो गई है इसमें 49,219 सक्रिय मामले, 26,235 ठीक/ डिस्चार्ज/ माइग्रेट मामले और 2,549 मौतें शामिल हैं।
महाराष्ट्र में महामारी की सबसे ज़्यादा मार
कोरोना से महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित है। राज्य में मरीजों की संख्या 27,524 हो चुकी है। देश के एक तिहाई कोरोना मरीज अकेले इस राज्य में हैं। अब तक 1,019 लोग जान गंवा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 1,602 नए मामले सामने आए हैं और 44 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में करीब6,059 कोरोना मरीज पूरी तरह ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। गुरुवार को 512 नए मरीज स्वस्थ अथवा डिस्चार्ज हो चुके हैं। सबसे ज्यादा चिंताजनक हालात देश की आर्थिक राजधानी मुंबई शहर की हैं। कुल मरीजों की संख्या 15,747 तक पहुंच गई है और अब तक 596 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।
दिल्ली में आज नौ लोगों की मौत
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के कारण एक दिन में 9 लोगों की मौत हो गई। इससे ठीक एक दिन पहले 20 लोगों की कोरोना से मौत हो गई थी। इसके साथ ही यहां कोविड-19 के कारण मरने वालों की संख्या 115 के पार जा चुकी है। इसके अलावा 472 नए केस भी सामने आये हैं। अब राजधानी में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 8,470 हो चुकी है।
तमिलनाडु में कोरोना के 447 नए मामले
तमिलनाडु में कोरोना के 447 नए मामले सामने आए हैं और 2 लोगों की मौत हो गई। राज्य में कुल केस 9,674 हो गए हैं। कोरोना के कारण राज्य में अब तक 66 लोगों की मौत हो चुकी है। सक्रिय मामलों की संख्या 7,368 हैं। जम्मू-कश्मीर में 12 नए मामले सामने आए हैं। कुल मामलों की संख्या 983 हो चुकी है। जिनमें से 487 मामले सक्रिय हैं। संक्रमण के कारण 11 लोगों की मौत हो चुकी है।
पश्चिम बंगाल में संक्रमितों की संख्या 2,377 हुई
पश्चिम बंगाल में कोरोना के 87 नए मामले सामने आए और 8 लोगों की मौत हो गई। राज्य में संक्रमितों की संख्या 2,377 हो गई है और राज्य में मरने वालों की संख्या 215 हो गई है। गुजरात में पिछले 24 घंटे में 324 नए मामले रिपोर्ट किए गए और 20 लोगों की मौत हो गई। जिसके बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर हो गई है और जान गंवाने वालों की संख्या 586 हो गई है।