ग्रेटर नोएडा में पांच दिन के नवजात को हुआ कोरोना
नई दिल्ली: ग्रेटर नोएडा के गवर्नमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ हुए साइंस में एक पांच दिन के नवजात शिशु कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. GIMS अस्पताल के डायरेक्टर राकेश गुप्ता ने बताया कि “इस बच्चे की जांच पैदा होने के तीसरे दिन की गई जिसमें ये पॉजिटिव पाया गया है. बच्चे में कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे. प्रोटोकॉल के हिसाब से बच्चे को स्तनपान कराया जा रहा है.”
कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर बच्चे को पहले मां से अलग रखा जाता है. इस केस में स्तनपान करना विपरीत संकेत नहीं है और मां बच्चे को स्तनपान करा सकती है. मास्क पहन कर और कोविड19 सावधानियां बरतते हुए मां बच्चे का ध्यान रख सकती है.
डॉक्टर गुप्ता ने कहा कि “इस केस में मां और बच्चा दोनों को कोरोना वायरस के कोई लक्षण नहीं थे.” मां और नवजात शिशु दोनों स्टेबल हैं और दोनों की जांच दिनों में दोबारा जांच की जाएगी.
सरकार के आदेश के अनुसार प्रेगनेंट महिला को डिलीवरी से पांच दिन पहले कोरोना वायरस टेस्ट करवाना है.