लखनऊ में फटा कोरोना बम, 940 नए केस दर्ज
एजाजुल हसन
लखनऊ: कोरोना महामारी की दूसरी लहर कितनी प्रचंड है इसका अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि देश में 80 हज़ार से ज़्यादा नए केस सामने आने लगे हैं वहीँ मौतों का सिलसिला भी तेज़ हो गया है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ भी इससे अछूती नहीं हैं जहाँ आज लगभग एक हज़ार नए केस सामने आये हैं.
स्वास्थ्य विभाग से जारी रिपोर्ट के अनुसार राजधानी लखनऊ में आज कोरोना संक्रमण के 940 नए केस दर्ज किये गए हैं जबकि पिछले 24 घंटों में 09 लोगों की इस महामारी के कारण मौत हो गयी है.
रिपोर्ट के अनुसार लखनऊ में अब कोरोना संक्रमित मरीज़ों की कुल संख्या 87553 हो चुकी है जिसमें 4587 लोगों का भी उपचार चल रहा है, जबकि मरने वालों की कुल संख्या 1222 ही चुकी है.
कोरोना की भयावहता को देखते हुए प्रदेश के कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के सभी सभी स्कूल 11 अप्रैल तक बंद कर दिए गए हैं.