बहराइच में फूटा कोरोना बम, नौ और प्रवासी कामगार निकले कोरोना कैरियर
25 एक्टिव केसो के साथ बहराइच पहुंचा रेड जोन की दहलीज पर
बहराइच: जिले मे विगत दिनो 8 कोरोना मरीजो के स्वस्थ होने के उपरान्त जिला प्रशासन व जिलेवासियो ने राहत की सांस ली थी। परन्तु 9 प्रवासी श्रमिको की रिपोर्ट एक साथ पाजिटिव आने के बाद एक बार फिर कोरोनो को लेकर दहशत फैल गई। जिले में वर्तमान समय में एक्टिव केसो की संख्या 25 होने के साथ ही बहराइच रेड जोन की दहलीज पर आकर खड़ा हो गया है।
लाकडाउन के बाद से ही जिले के विभिन्न क्षेत्रो में हजारो प्रवासी श्रमिको का लौटना जारी है और इन श्रमिको की स्क्रीनिंग, भोजन, राशन किट व उन्हें गन्तव्य तक पहंुचाने की व्यवस्था जिला प्रशासन के लिये टेड़ी खीर साबित हो रही है। वही लगातार प्रवासी श्रमिको में संदिग्धो की जांच रिपोर्ट पाजिटिव आना प्रशासन के लिए सिर दर्द बन गया है। जिले मेे अब तक मिले 33 कोरोना संक्रमितो में 32 संक्रमित प्रवासी कामगार पाये गये है जबकि दिल्ली से उपचार कराने के बाद बहराइच लौटी नगर क्षेत्र की एक महिला कोरोना संक्रमित मिली थी।
जिले के 33 संक्रमितो मे से 8 मरीजो के स्वस्थ होने पर सीएमओ द्वारा क्लीनचिट देकर घर भेजा जा चुका है और 16 मरीजो का उपचार चित्तौरा के कोविड अस्पताल में जारी है। जबकि आज मिले 9 संक्रमित मरीज मुम्बई से लौटे थे और संदिग्ध पाये जाने पर इन सभी के सैम्पल 12 मई को लेकर जांच हेतु लखनऊ भेजे गये थे। इन 9 मरीजो में फखरपुर के 2 व जरवल के 1 प्रवासी श्रमिक को जरवल के धवरिया मे क्वारन्टाइन किया गया था। वहीं कैसरगंज के दो मरीजो को डीहा स्कूल कैसरगंज तथा नानपारा के 4 प्रवासी श्रमिको को पालिटेक्निक कल्पीपारा के क्वारन्टाइन सेन्टर में भर्ती किया गया था। जिनमे कोरोना की पुष्टि होने के बाद उन्हें चित्तौरा के कोविड अस्पताल भेजा जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि लाकडाउन के बाद से लगातार प्रवासी श्रमिको की आमद जारी है और दिनो-दिन इसमे इजाफा होने से जिले मे कोरोना का संक्रमण को लेकर दहशत है वहीं कोरोना संक्रमितो की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। डीएम शम्भु कुमार के अुनसार विगत 9 से 12 मई के अन्दर मात्र 4 दिनो के अन्तराल में 10983 प्रवासी श्रमिको की जांच जिले के विभिन्न स्क्रीनिंग सेन्टरो पर करने के उपरान्त उन्हें भोजन व राशन किट उपलब्ध करायी गयी है। सूत्रो के अनुसार बुद्धा पब्लिक स्कूल के स्क्रीनिंग सेन्टर पर अब तक करीब 10 हजार प्रवासी श्रमिको की आमद दर्ज की जा चुकी है वही फखरपुर के चैधरी सियाराम इण्टर कालेज मे बने क्रीनिंग सेन्टर में करीब 6 हजार व नगर क्षेत्र के किसान पीजी कालेज मे बने स्क्रीनिंग सेन्टर में करीब 8 हजार प्रवासी श्रमिको की स्क्रीनिंग की जा चुकी है।