कानपुर में कोरोना का धमाका, 29 केस नए मिले
कानपुर में आज कोरोना वायरस का तीसरा बड़ा धमाका हुआ है. बुधवार को 29 नए केस मिलने के बाद कोविड संक्रमित मरीज़ों की संख्या 417 हो गयी है. गौरतलब है कि मंगलवार को भी कानपूर में कोरोना संक्रमण के 16 केस मिले थे.
आज जिन क्षेत्रो से कोरोना के केस मिले हैं उनमें मेहरबान सिंह का पुरवा, स्वरूप नगर, शिव नगर विद्युत कॉलोनी, गोविंद नगर, बर्रा-3, सुजातगंज, गोलाघाट और मन्नीपुरवा से शामिल हैं
वहीँ घाटमपुर में फिर कोरोना वायरस के दस्तक देने से दो हॉटस्पॉट बढ़ गए हैं.पतारा के गांव हिरनी व तरगांव में लौटे दो प्रवासी कामगारों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. प्रशासन ने संक्रमित दोनों युवकों के संपर्क में आए 25 लोगों को कारंटाइन कराया है और दोनों गांवों को हॉटस्पॉट घोषित कर रास्ते सील करा दिए हैं.
कोरोना से अब तक जिन 13 लोगों की मौत हुई है उनमें डफरिन अस्पताल परिसर में रहने वाले 80 वर्षीय बुजुर्ग भी शामिल हैं. उनकी मौत के बाद उनकी जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आयी. वहीं, हैलट हॉस्पिटल के कोविड 19 अस्पताल में भर्ती हलीम कंपाउंड चमनगंज की महिला की भी मंगलवार दोपहर को कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो गई.