भारत में बेकाबू हुआ कोरोना, 68,000 से ज्यादा नए मामले दर्ज
नई दिल्ली: देश में कोरोना महामारी फिर से बेकाबू होती जा रही है. सोमवार को COVID-19 के 68,000 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में भारत में 68,020 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान, 291 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो गयी है. अब तक कुल 1,61,843 लोग इस खतरनाक महामारी की वजह से जान गंवा चुके हैं जबकि संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,20,39,644 पहुंच गए हैं.
एक्टिव मामले बढ़कर 5,21,808 हुए
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के एक्टिव मामले बढ़कर 5,21,808 हो गए हैं. जिन पांच राज्यों में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं, उनमें महाराष्ट्र शीर्ष पर है. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 40414 नए मामले सामने आए हैं. इसी प्रक्रार कर्नाटक में 3082, पंजाब में 2870, मध्यप्रदेश में 2276 और गुजरात में 2270 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं.
महाराष्ट्र में सबसे ज़्यादा मौतें
पिछले 24 घंटे के दौरान हुई मौतों की बात करें तो भी महाराष्ट्र सबसे ऊपर है. महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में 108 लोगों की मौत हुई है. वहीं, पंजाब में 69, छत्तीसगढ़ में 15, कर्नाटक में12 और केरल में12 लोगों की जान गयी है.