‘हिन्दू’ शब्द पर विवाद: कांग्रेस नेता का चैलेन्ज, मुझे गलत साबित करें
बेलगावी:
कर्नाटक कांग्रेस प्रदेश कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सतीश जारकीहोली ‘हिन्दू’ शब्द पर दिए गए अपने अपने बयान पर कायम हैं और साथ उनकी बात का विरोध करने वालों को उन्होंने चैलेन्ज भी किया है कि अगर वो गलत हैं तो उसे साबित करें। जारकीहोली ने कहा कि अगर किसी ने मुझे गलत साबित कर दिया तो वो अपने पद से इस्तीफ़ा दे देंगे. वहीँ योगी सरकार के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जारकीहोली के बयान की तीखी निंदा करते हुए पूरी कांग्रस पार्टी को हिंदू विरोधी बताया है। केशव मौर्य का कहना है कि कांग्रेस पार्टी की मानसिकता में हिंदू विरोध है, उनके अपमान की मंशा छुपी हुई है.
सतीश जारकीहोली ने आज कहा कि अपने ‘हिन्दू कहां से आया?’ वाले बयान पर वो अडिग हैं। मंगलवार को उन्होंने कहा कि मैं गलत हूं तो साबित कीजिए। उन्होंने कहा अगर मैं गलत साबित हो जाता हूं तो मैं अपने विधायक पद से इस्तीफा दे दूंगा।बता दें कि सतीश जारकीहोली ने सोमवार को एक सभा में यह कहा था कि ‘हिन्दू’ शब्द कहाँ से आया है? यह फ़ारसी शब्द है, भारत के साथ इसका क्या संबंध है? ‘हिन्दू’ का अर्थ अश्लील होता है। वहीँ कांग्रेस ने पार्टी ने उनके इस बयान से किनारा कर लिया था।
कांग्रेस नेता ने कहा, “मैंने जो कहा उसमें कुछ भी गलत नहीं है। यह फारसी शब्द (हिंदू) कैसे आया, इसके बारे में सैकड़ों रिकॉर्ड हैं। इसका उल्लेख स्वामी दयानंद सरस्वती की पुस्तक ‘सत्यार्थ प्रकाश’, डॉ जीएस पाटिल की पुस्तक ‘बसव भारत’ और बाल गंगाधर तिलक की पुस्तक में किया गया है। ये सिर्फ 3-4 उदाहरण हैं, विकिपीडिया या किसी भी वेबसाइट पर ऐसे कई लेख उपलब्ध हैं, कृपया इसे पढ़ें। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अगर वह गलत साबित हुए तो विधायक का पद छोड़ देंगे। उन्होंने कहा, “सभी को साबित करने दें कि मैं गलत हूं। अगर मैं गलत हूं तो मैं विधायक पद से इस्तीफा दे दूंगा, सिर्फ अपने बयान के लिए माफी नहीं मांगूंगा।”