भारत में जारी है 90 हज़ार से ज़्यादा कोरोना संक्रमितों के मिलने का सिलसिला
नई दिल्लीः कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। केंद्र व राज्य सरकारों की लाख कोशिशों के बावजूद भी प्रकोप थमता नजर नहीं आ रहा है। इस बीच देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 94,372 नए मामले सामने आए हैं। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई है।
47 लाख से अधिक मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना के 47 लाख से अधिक मामले हो गए हैं। पिछले 24 घंटों में 1,114 मरीजों की मौत हुई है। अबतक 47,54,357 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमे से 9,73,175 सक्रिय मामले हैं और 37,02,596 लाख ठीक हो गए हैं, जिन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। वहीं, 78,586 मरीजों की मौत हो चुकी है।
‘Post COVID-19 Management Protocol’ जारी
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस से ठीक होने वाले लोगों के लिए ‘Post COVID-19 Management Protocol’ जारी कर दिया है। मंत्रालय ने इसके तहत लोगों को च्यवनप्राश खाने की सलाह दी है। साथ ही योगासन, प्राणायाम और टहलने के भी सुझाव दिए हैं।
SII फिर परीक्षण करने को तैयार
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) कोरोना वैक्सीन परीक्षणों को फिर से शुरू करने के लिए तैयार है। ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) से लंबित अनुमति के बीच दवा निर्माता कंपनी ने बीते दिन एक बयान में यह बात कही। SII ने कोविशिल्ड वैक्सीन (Covishield Vaccine) के फेज-2 और फेज-3 इंडिया ट्रायल के लिए भर्ती को निलंबित कर दिया था, जिसे यूनाइटेड किंगडम में एक ट्रायल प्रतिभागी के स्वास्थ्य पर चिंताओं के बाद फार्मा दिग्गज एस्ट्राज़ेनेका और ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा विकसित किया जा रहा है। ब्रिटिश नियामकों ने UK के परीक्षणों को रोकने का निर्देश दिया था।