तेज़ बुखार से बच्चों की मौत का सिलसिला जारी, फ़िरोज़ाबाद में हालात बेकाबू
टीम इंस्टेंटखबर
उत्तर प्रदेश के फ़िरोज़ाबाद ज़िले में डेंगू और तेज बुखार से मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिले में अब तक 146 मौतें हो चुकी हैं जिनमें बच्चों की संख्या ज़्यादा है.
डेंगू और तेज बुखार के वायरल से 9 बच्चों समेत 11 लोगों की मौत हो गई है। महिलाएं बुखार से तप रहे बच्चों को सीने से लगाए इधन-उधर भटक रही हैं। इलाज के अभाव में बच्चे दम तोड़ रहे हैं। स्वास्थ्य सेवाओं सब राम भरोसे चल रही हैं। बीमार बच्चों को गोद में लेकर परिजन पहुंच रहे लेकिन बिना देखे ही मरीजों को लौटाया जा रहा है, गंभीर बीमार बच्चों को स्ट्रेचर तक नहीं मिल रहा। कोई पीठ पर लादकर ले जा रहा है, कोई कंधे पर लादकर ले जा रहा है। अस्पताल से स्ट्रेचर और एंबुलेंस गायब हैं।
वहीँ कन्नौज में भी डेंगू और तेज बुखार से हालात बिगड़ रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि मेरे इलाके में कोई टीम नहीं पहुंची है। लुधपुरी मोहल्ले में 100 से अधिक मरीज वायरल की चपेट में हैं। जिले में डेंगू से कई लोगों की मौत हो चुकी है। अस्पतालों में मरीजों का आंकड़ा बढ़ने के साथ ही मौतों का सिलसिला भी बढ़ता जा रहा है।