लखनऊ:
प्रमोद तिवारी, सांसद, उप नेता राज्य सभा, एवं सदस्य, केन्द्रीय कांगे्स स्टीयरिंग कमेटी ने कहा है कि कांग्रेस समान नागरिक संहिता को लेकर संसद के मानसून सत्र में देश के 140 करोड़ भारतीयों के हित की पूरी सुरक्षा करेगी। उन्होंने कहा कि यू.सी.सी. में कांग्रेस हिन्दू, मुसलमान, सिख एवं ईसाई सहित देश के सभी समुदायों की भावनाओं से चुनावी लाभ के लिये खिलवाड़ करने हेतु केन्द्र सरकार के किसी प्रयास को किसी भी कीमत पर कतई सफल नहीं होने देगी।

प्रमोद तिवारी ने कहा कि कांग्रेस के लिए देशहित सदैव सर्वाेपरि रहा है और भारतीय जनतापार्टी इसके विपरीत चुनावी लाभ के लिए हर समय ध्रुवीकरण की राजनीति द्वारा देश को कमजोर करने का प्रयास करती रही है। उन्होंने कहा कि मानसून सत्र में प्रस्तावित समान नागरिक संहिता का पहले सरकार प्रारूप सामने ले आये तब कांग्रेस व विपक्ष का दृष्टिकोण सामने आएगा।

प्रमोद तिवारी ने संसद के मानसून सत्र में कांग्रेस तथा विपक्ष के एजेंड़े को स्पष्ट करते हुए कहा कि संसद में यह मुद्दा प्रमुख होगा कि भाजपा की केन्द्र व राज्य सरकार के गैर जिम्मेदारानापूर्ण रवैये से आज मणिपुर कैसे जल रहा है ?

प्रमोद तिवारी ने यह भी कहा कि मणिपुर में राहुल गांधी के दौरे को प्रभावित करने के लिये भाजपा सरकार के राजनीतिक बेईमानी के हथकंड़े पर भी कांग्रेस संसद में सवाल उठायेगी। इसके साथ ही साथ संसद में कांग्रेस यह मुद्दा भी प्रमुखता से उठाएगी कि मोदी सरकार ने नये संसद भवन के उद्घाटन में देश की अनुसूचित जाति की महिला राष्ट्रपति का अपमान किया है।