कांग्रेस की यूपी में प्रतिज्ञा यात्राएं कल से, बाराबंकी में हरी झण्डी दिखाएंगी प्रियंका
तौक़ीर सिद्दीक़ी
उत्तर प्रदेश कांग्रेस आगामी 23 अक्टूबर से प्रदेश में तीन प्रतिज्ञा यात्राएं निकालने जा रही है, ये यात्राएं वाराणसी अवध, बाराबंकी बुन्देलखण्ड और पश्चिम यूपी के लिए निकलेंगी। कांग्रेस महासचिव और यूपी इंचार्ज प्रियंका गाँधी वाड्रा बाराबंकी में हरी झण्डी दिखाकर इन यात्राओं का शुभारम्भ करेंगी और साथ ही उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए जनता से किये जा रहे सात संकल्पों के बारे में विस्तार से बतायेंगीं।
इस सम्बन्ध में आयोजित प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए पूर्व सांसद एवं छत्तीसगढ़ के प्रभारी पीएल पुनिया ने बताया कि प्रतिज्ञा यात्रा का पहला रूट (वाराणसी अवध) वाराणसी से शुरू होकर रायबरेली में समाप्त होगा, जिसमें चंदौली, सोनभद्र, मिर्जापुर, प्रयागराज, प्रतापगढ, अमेठी जिले शामिल होगें।
प्रतिज्ञा यात्रा का दूसरा रूट (बाराबंकी बुन्देलखण्ड) – बाराबंकी से शुरू होकर झांसी में समाप्त होगा, जिसमें लखनऊ, उन्नाव, फतेहपुर, चित्रकूट, बांदा, हमीरपुर, जालौन जिले शामिल होगें।
प्रतिज्ञा यात्रा का तीसरा रूट( पश्चिम) – सहारनपुर से शुरू होकर मथुरा में समाप्त होगा, जिसमें मुजफ्फरनगर, विजनैर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बदांयु, अलीगढ़, हाथरस, आगरा जिले शामिल होगें।
पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने बताया कि कांग्रेस ने अपने पहले संकल्प में 2022 के चुनाव में महिलाओं को टिकट बटवारे में 40 प्रतिशत हिस्सेदारी का वादा किया है और इंटर पास छात्राओं को स्मार्टफोन और स्नातक की छात्राओं को इलेक्ट्रानिक स्कूटी देने की प्रतिज्ञा की है। बाकी छह प्रतिज्ञाओं के बारें में कल बाराबंकी में प्रतिज्ञा यात्रा का शुभारंभ करते हुए विस्तार से बताया जायेगा।
एक सवाल के जबाव में विधान मण्डल दल नेता आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि यह प्रतिज्ञा यात्रा प्रियंका गांधी वाड्रा की प्रतिज्ञाएं है जो कि कांग्रेस के घोषणा पत्र से अलग हैं और जिसे पूरा करने के लिए कांग्रेस कटिबद्ध है।