कृषि कानून वापसी पर कांग्रेस कल मनायेगी किसान विजय दिवस
टीम इंस्टेंटखबर
कांग्रेस तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों को निरस्त किए जाने के फैसले के मद्देनजर शनिवार को पूरे देश में किसान विजय दिवस मनाएगी और जगह-जगह सभाओं का आयोजन करेगी. कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सभी राज्य इकाइयों से कहा है कि वो 20 नवंबर को राज्य, जिला और ब्लॉक स्तर पर किसान विजय दिवस मनाते हुए रैलियों और आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों के सम्मान में कैंडल मार्च का आयोजन करें.
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा तीन कठोर कृषि कानूनों को निरस्त करना हमारे किसानों की जीत है, जो कि किसानों द्वारा किये गये विरोध प्रदर्शनों, उनके बलिदानों, कांग्रेस पार्टी और हमारे नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में एकजुट विपक्ष के साल भर के अटूट संघर्षाें का परिणाम है।
उन्होंने कहा कि इन कानूनों को निरस्त करने में सराकर ने देरी की उसकी वजह से 700 किसानों को शहीद होना पड़ा। उन्होंनें कहा कि 20 नवम्बर को जिला से लेकर ब्लाक स्तर तक किसान विजय दिवस मनाते हुए कार्यकर्ता शहीद किसानों को श्रद्धाजंलि अर्पित करेंगे और उनके घर जाकर परिवार के लोगों से मुलाकात करेंगे। उन्होंने बताया कि सभी जिला मुख्यालयों पर किसान विजय सभा का आयोजन किया जायेगा और शाम को शहीद किसानांे की आत्मा की शांति के लिए कैंडल मार्च निकाला जायेगा।