दिल्ली में कांग्रेस के मशाल मार्च को पुलिस ने रोका
दिल्ली:
दिल्ली पुलिस ने मशाल मार्च निकाल रहे कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने कहा, “ये लोकतंत्र की हत्या है। हमने मशालें जलाई जिन्हें पुलिस ने बुझाने का काम किया। लेकिन हम दिल की मशाल जलाएंगे, हर जुलूम से लड़ेंगे।” कांग्रेस पार्टी ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर हमला बोला है। पार्टी ने ट्वीट कर कहा, “सत्य’ और ‘सत्याग्रह’ से डर गया तानाशाह। कांग्रेस के शांतिपूर्ण ‘मशाल मार्च’ को रोकने के लिए लाल किले के पास भारी संख्या में पुलिस लगा दी गई। दिल्ली के कोने-कोने से कांग्रेस के साथियों को हिरासत में लिया जा रहा है।” कांग्रेस के मशाल मार्च में लगे नारे, “मोदी-अडानी भाई भाई देश बेचकर खाई मलाई”
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने दिल्ली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के ‘मशाल मार्च’ को रोकने पर कहा कि आपको देश में लोकतंत्र की दुर्दशा देखनी चाहिए। हम शांतिपूर्ण मशाल मार्च कर रहे हैं। कल हमने पुलिस और आयुक्तों के साथ इस पर चर्चा की और वे मान गए थे। आज उन्होंने हमारे कार्यकर्ताओं को हर जगह रोका।
कांग्रेस के जयराम रमेश ने कहा कि ये मर्डर ऑफ़ डेमोक्रेसी है। संसद के अंदर और बाहर हमारी आवाज को ख़ामोश किया जा रहा है।हमारे नेता को डिसक्वालीफाई कर रहे हैं और अब हमें चलने नहीं दे रहे हैं। ये क्या डेमोक्रेसी है?