कांग्रेस ने मायावती को बताया दौलत की बेटी
बुकलेट जारी कर लगाया करोड़ों में टिकट बेचने का आरोप
टीम इंस्टेंटखबर
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी ने एक बुकलेट जारी बसपा प्रमुख मायावती पर बड़ा राजनीतिक हमला किया है, कांग्रेस पार्टी ने मायावती पर पैसे लेकर टिकट बेचने का आरोप लगाया है.
कांग्रेस द्वारा बुकलेट में लिखा है कि मायावती अटैची में करोड़ो रुपये लेकर पार्टी का टिकट बेचती हैं. यही नहीं, कोई और ज्यादा दौलत दे तो पहले का टिकट काटकर दूसरे को दे दिया जाता है. वे नोटों की माला पहनती थीं जिसमें 18 से 21 करोड़ तक के नोट लगते थे. मायावती इससे बेहद नाराज हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की तो ऐसी बुरी हालत है कि वह अपनी रैलियों में किराये पर दिहाड़ी मजदूर लाती है.
मायावती ने 15 मार्च 2010 में नोटों की माला पहनी थी, जिसकी तस्वीर लंबे अरसे तक सियासी बहस का हिस्सा रही. भारत ही नहीं, दुनिया के तमाम देशों में इस खबर ने सुर्खियां बटोरी थी लेकिन अब इतने सालों बाद कांग्रेस ने इसे मुद्दा बनाया है.
कांग्रेस की बुकलेट में लिखा है-‘मायावती दलित नहीं दौलत की बेटी. अटैची में करोड़ों रुपये लेकर पार्टी टिकट बेचती हैं. असेंबली का टिकट दो से 10 करोड़ तक में बेचा जाता है. महंगे टिकट की वजह से डेढ़ दर्जन नेताओं ने पार्टी छोड़ दी है. किसी टिकट का ज्यादा दाम मिल जाए तो पहले का टिकट काटकर दूसरे को दे दिया जाता है. इंजीनियर मनोज गुप्ता ने मायावती के जन्मदिन का चंदा नहीं दिया, इससे नाराज बीएसपी एमएलए शेखर तिवारी ने इंजीनियर की हत्या कर दी. मायावती को फूलों की नही, नोटों की माला पहनने का शौक है.