विज्ञप्ति
लखनऊ: अखिल भारतीय कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश के सह प्रभारी धीरज गुर्जर ने भाजपा की योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला करते हुए कहा कि 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने लोककल्याण संकल्प पत्र जारी कर जितने वादे किये थे उसको पूरा करने में वह पूरी तरह विफल हुई है उसने जनता को भ्रमित कर उसके साथ विश्वासघात किया है,उंन्होने कहा कि भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री जवाबदेही से भाग रहे है, कांग्रेस योगी सरकार से 5 सवाल जनता की तरफ से प्रतिदिन करेगी और सरकार को जवाब देना चाहिये।

राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर ने लोक संकल्प पत्र में किये गए कृषि, रोजगार के लिये भर्तियों, युवाओं छात्रों से किये वादे, शिक्षा व अपराध जैसे मुद्दों पर सरकार से जानना चाहा कि वह बताये की उसके द्वारा किये वादों का क्या हुआ।

कांग्रेस द्वारा भाजपा सरकार से पूछें गए 05 सवाल

अपराध
महिलाओं, बेटियों के साथ बलात्कार, सामूहिक बलात्कार, हत्या, लूट, डकैती रोकने का वादा था-जवाब दो भाजपा सरकार।
महिला सुरक्षा के लिये अवंती बाई, झलकारी बाई और उदा देवी बटालियन बनाने का वादा था-जवाब दो भाजपा सरकार
निर्भया फंड का उपयोग न करने में देश मे उत्तर प्रदेश को एक नम्बर पर पहुचा दिया, महिलाओं को शसक्त बनाने का वादा था-जवाब दो भाजपा सरकार।
साइबर अपराध में उत्तर प्रदेश देश मे पहले स्थान पर-जवाब दो भाजपा सरकार
महोबा के व्यापारी की हत्या में वांछित आईपीएस मणिलाल पाटीदार की गिरफ्तारी अब तक क्यों नही, जिला कारागार बागपत, बांदा में हत्याएं कैसे हुई
आपका तो वादा था अपराध मुक्त होगा उत्तर प्रदेश-जवाब दो भाजपा सरकार

भर्तियां/रोजगार
5 वर्षों में 70 लाख रोजगार देने का वादा था-जवाब दो भाजपा सरकार
सरकार बनते ही 90 दिनों में सभी सरकारी रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया प्रारम्भ करने का वादा था-जवाब दो भाजपा सरकार
पुलिस में सभी तरह के रिक्त पदों को भरने का वादा था -जवाब दो भाजपा सरकार
आरक्षण व्यवस्था का सम्मान करने का वादा था-69 हजार शिक्षक भर्ती में फिर आरक्षण घोटाला कैसे हुआ-जवाब दो भाजपा सरकार
पारदर्शी भर्तियों का वादा था, फिर ग्राम्य विकास विभाग की सन् 2018 की 1953 पदों की भर्तियों के परिणाम निरस्त कर युवाओं का भविष्य चैपट क्यों किया-जवाब दो भाजपा सरकार

कृषि
आलू, प्याज और लहसुन का समर्थन मूल्य घोषित करने का वादा था-जवाब दो भाजपा सरकार
कृषि के लिये बिजली कम मूल्य पर देने का वादा था-जवाब दो भाजपा सरकार
सभी किसानों को एनर्जी एफिशिएंट पम्प देने का वादा था-जवाब दो भाजपा सरकार
3 साल में सभी किसानों को साॅइल हेल्थ कार्ड देने व आमदनी दो गुनी करने का वादा था-जवाब दो भाजपा सरकार
आवारा पशुओं से फसल बचाने का वादा था-जवाब दो भाजपा सरकार

युवा/छात्र
कालेज में प्रवेश लेने वाले सभी छात्रों को लैपटॉप देने का वादा था-जवाब दो भाजपा सरकार
स्वामी विवेकानन्द युवा इंटरनेट योजना के तहत 1 जीबी इंटरनेट प्रतिमाह मुफ्त देने का वादा था-जवाब दो भाजपा सरकार
आईटी, बीपीओ, लॉजिस्टिक, हॉस्पिटैलिटी, पर्यटन आदि स्किल केंद्रित कौशल विकास केंद्र प्रत्येक तहसील में स्थापित करने का वादा था-जवाब दो भाजपा सरकार
कौशल विकास केंद्रों से युवाओं को रोजगार के लिये प्लेसमेंट का वादा था-जवाब दो भाजपा सरकार
आधुनिक सुविधाओं से पूर्ण स्पोर्ट्स यूनिर्सिटी बनाने का वादा था-जवाब दो भाजपा सरकार

शिक्षा
महामना मदन मोहन मालवीय के नाम से संस्कृत विश्वविद्यालय की स्थापना का वादा था-जवाब दो भाजपा सरकार
प्रत्येक जनपद में एक इंजीनियरिंग अथवा पॉलिटेक्निक कालेज स्थापित करने का वादा था-जवाब दो भाजपा सरकार
10 नए अंतर्राष्ट्रीय मानक के विश्वविद्यालयों की स्थापना का वादा था-जवाब दो भाजपा सरकार
प्राइवेट स्कूलों की फीस व्यवस्थित करने का वादा था-जवाब दो भाजपा सरकार
सरकारी स्कूलों, कालेजों के आधुनिकीकरण का वादा था-जवाब दो भाजपा सरकार