लखनऊ
लोकतंत्र एवं संसदीय मर्यादा को क्षत-विक्षत किये जाने एवं लोकसभा में विपक्ष की आवाज को न सुनने व गैरकानूनी तरीके से पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की सदस्यता रद्द किए जाने के विरोध में अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के आव्हान पर राष्ट्रव्यापी जय भारत सत्याग्रह कार्यक्रम के क्रम में उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवादल द्वारा राजधानी लखनऊ के शहीद स्मारक स्थल पर सैकड़ों सेवादल सदस्यों एवम कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा सत्याग्रह किया गया। सत्याग्रह प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री बृजलाल खाबरी, पूर्व सांसद के नेतृत्व व सेवादल प्रदेश संगठक डा. प्रमोद पांडेय की अध्यक्षता में हुआ।

इस मौके पर कांग्रेस सेवादल द्वारा पोस्ट कार्ड के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी और अडानी के रिश्तों पर सवाल पूछा, सवाल में अडानी की शेल कम्पनियों में लगे 20000 करोड़ रूपए किसके हैं और कहां से आये, और विपक्ष द्वारा जेपीसी मांग पर मोदी भाजपा सरकार द्वारा अडानी का बचाव क्यों किया जा रहा है , प्रश्न शामिल था ।

जय भारत सत्याग्रह में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने कहा कि राहुल गांधी के सवालों से भाजपा भयभीत हो गयी है। और अडानी के मुद्दे पर अपना मुंह छिपाए घूम रही है,आज केन्द्र सरकार अनिर्णय की स्थिति में आ गयी है। भाजपा आज अपने स्थापना दिवस के दिन तमाम जुमले परोसती रही, जबकि देश में भयंकर बेरोजगारी, कमरतोड़ महंगाई, भुखमरी, सीमा की असुरक्षा, समाज में बढ़ती वैमनस्यता पर कुछ भी नहीं बोला यह उसकी जनविरोधी नीति और बेईमान नियत को परिलक्षित करता है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उ0प्र0 कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष डॉ0 प्रमोद कुमार पाण्डेय ने सत्याग्रह में पर कहा कि विपक्ष को सदन में बोलने नहीं दिया जा रहा है सड़क पर आवाज उठाने से रोका जा रहा है। घर में रहने नहीं दिया जा रहा है। म्क् – सीबीआई द्वारा विपक्ष के नेताओं को डराया जा रहा है, कांग्रेस सेवादल लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए, अपने नेता श्री राहुल गांधी जी के साथ खड़ा है और आगे भी खड़ा रहेगा और सवाल पूछता रहेगा हम डरने वाले नही हैं संघर्ष के लिए सदैव पूरी तरह तैयार और प्रतिबद्ध हैं.