बर्खास्तगी एवं गिरफ्तारी होने तक किसानों की लड़ाई लड़ेगी कांग्रेस-पंकज तिवारी

लखनऊ:

कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आज किसानों को धमकी देने वाले और लखीमपुर में उन्हें गाड़ी से कुचलकर मारने के आरोपी आशीष मिश्रा के पिता अजय मिश्रा टेनी को केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री पद से बर्खास्त करनी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। प्रदेश कार्यालय से निकले कांग्रेसजनों को पुलिस ने जब आगे बढ़ने नहीं दिया कार्यकर्ता वहीं चौराहे पर धरने पर बैठ गये।

कांग्रेस प्रवक्ता पंकज तिवारी ने पुलिस प्रशासन के इस रवैये क कडी निन्दा की है। उन्होंने कहा कि अपनी उचित मांगों के लिए शांतिप्रिय तरीके से आन्दोलनरत लखीमपुर के किसानों के ऊपर निर्दयतापूर्वक गाड़ी से रौंद कर मार देने की घटना में भारत सरकार के गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा ‘‘टेनी’’ के विरूद्ध आज तक कोई भी कार्यवाह नहीं हुई है। वह लगातार प्रधानमंत्री मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह के साथ मंच पर नजर आते है। ये लखीमपुर में शहीद हुए किसानों के परिजनों का अपमान है। मोदी सरकार के इसी तानाशाह रवैये के विरूद्ध राजीव चौक चौराहे पर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसजनों को पुलिस ने रोक कर साबित किया कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भी किसानों के साथ हो रही क्रूरता में बराबर की भागीदार है।

प्रवक्ता ने कहा कि किसान विरोधी उत्तर प्रदेश सरकार केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री को बचाने के लिए किसानों को अलग-अलग तरीकों से परेशान करने का षड्यंत्र कर रही है और दूसरी तरफ आरोपित गृह राज्यमंत्री को संरक्षण देते हुए प्रधानमंत्री तक के कार्यक्रमों में मंच पर स्थान देकर किसानों के जले पर नमक छिड़कनें का काम कर रही है।