संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए कांग्रेस विधायक ने किया मुंह काला
भोपाल में कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर चौंकाने वाला दावा किया था। उन्होंने कहा था कि इस चुनाव में अगर बीजेपी 50 सीट भी जीत गई तो वह अपना मुंह काला कर लेंगे। विधानसभा चुनाव में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिलने के बाद से ही वह सुर्खियों में थे। सोशल मीडिया पर वह लगातार ट्रोल हो रहे थे। गुरुवार को उन्होंने अपना अपना मुंह काला कर लिया।
भांडेर विधायक फूल सिंह बरैया ने कहा था कि बीजेपी को जीत मिलती है तो वह 7 दिसंबर को राजभवन के सामने अपना मुंह काला करेंगे। गुरुवार को वह तय समय पर राजभवन के सामने पहुंचे और अपना मुंह काला कर लिया। इस मौके पर बरैया ने कहा कि उन्होंने संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए अपने मुंह पर कालिख पोती है।
इस मौके पर फूल सिंह बरैया के साथ कई समर्थक भी दिखाई दिए। बरैया ने इस दौरान ईवीएम को लेकर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मैंने आज ईवीएम पर भी कालिख पोती है। अगर ईवीएम नहीं होती तो बीजेपी को सरकार नहीं मिलती।
बरैया ने आगे कहा कि नेताओं को जो काम कहना चाहिए वो करना भी चाहिए, मेरा यही संदेश है। बरैया ने कहा कि आगे आने वाले समय में कांग्रेस की सरकार बनेगी और देश बचेगा। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बरैया का समर्थन किया। उन्होंने बरैया के माथे पर टीका लगाकर उनका हौसला बढ़ाया। इस दौरान ईवीएम के पोस्टर पर भी कालिख पोती गई।