जनता की अपेक्षाओं के अनुकूल होगा काँग्रेस का घोषणापत्र: सलमान खुर्शीद
लखनऊ ब्यूरो
पूर्व केंद्रीय मंत्री व काँग्रेस चुनाव घोषणापत्र समिति के अध्यक्ष सलमान खुर्शीद ने कहा कि जनता द्वारा दिये गए सुझाव के आधार पर जनता की अपेक्षाओं के अनुकूल जनता के लिये काँग्रेस अपना घोषणापत्र लाएगी।
आज लखनऊ मण्डल के सभी जनपदों के साथ मीडिया, अटेवा व रेलवे कुलियों के प्रतिनिधियां सहित लगभग 2 दर्जन प्रतिनधिमंडलों से मुलाकात कर उनकी बातों को सुना, जिन्हें घोषणा पत्र में सम्मिलित करने का आश्वासन दिया। उंन्होने भाजपा सरकार व अन्य राजनीतिक दलों पर तंज कसते हुए कहा कि बंद कमरे में बने घोषणा पत्र जनता के लिये लाभदायक नहीं होते, यही नहीं सत्ता में आकर वादा खिलाफी भी जनता के साथ सीधी धोखाधड़ी है, उंन्होनें कहा कि जनता के मन उनकी तकलीफों को सुनकर जनता का घोषणा पत्र काँग्रेस तैयार कर रही है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि उत्तर प्रदेश में हत्या, सत्ताजनित अपराध ने उत्तर प्रदेश को अंधकार में डाल रखा है, हर तरफ तबाही बर्बादी के किस्से ही नही उसके दृश्य साफ दिखाई दे रहें है। किसान आंदोलनरत है, बेरोजगार नौजवान को भाजपा सरकार की पुलिस पिटाई कर रही है, रोजगार घटते जा रहे, महिलाएं सुरक्षित नहीं और छोटी-छोटी बच्चियों के साथ दरिंदगी मानवता को शर्मसार कर रही है, पुलिस सुरक्षा के स्थान पर सत्ता के सिंहासन पर विराजमान लोगों की इच्छाओं के साथ खुलेआम क्रूरता, निर्ममता के साथ कानून हाथ मे लेकर हत्याएं कर रही है, सरकार की गलत नीतियों का विरोध करने वालों पर फर्जी मुकदमे लिखकर जेल भेजा जा रहा है। लोकतांत्रिक व्यवस्था व जनसरोकार से दूर भाजपा की चुनौती को कांग्रेस ने स्वीकार किया है, वह जनता के मुद्दों के साथ जनता के गठबंधन के साथ आगामी विधानसभा चुनाव मैदान में उतरेगी। उंन्होनें कहा कि लोकतंत्र में जनता द्वारा निर्वाचित सरकार में करुणा, दया के साथ जनसरोकार जुड़े होते हैं जो उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार में दूर तक दिखाई नहीं देते। उंन्होनें कहा काँग्रेस एक जिम्मेदार दल है और उसकी सरकार जनता की भावनाओं का सम्मान करते हुए उसके लिये समर्पित रहेगी।
अखिल भारतीय काँग्रेस के सचिव व प्रदेश के सहप्रभारी रोहित चौधरी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि कांग्रेस की प्रदेश के चारो कोनां से होने वाली प्रतिज्ञा यात्रा, जिसका ध्येय वाक्य वचन हम निभाएंगे के पूर्व घोषणा पत्र के प्रमुख बिंदुओं को जनता के समक्ष ले जाएंगे, यह घोषणा पत्र जनता के लिये जनता का घोषणापत्र होगा, जिसके पूरा स्वरूप दशहरा के बाद आएगा, जिसका प्रयास चुनाव घोषणापत्र समिति कर रही है।