भाजपा सांसद की पिटाई के मामले में कांग्रेस नेताओं और समर्थकों पर मुकदमा
टीम इंस्टेंटखबर
बीजेपी सांसद संगम लाल गुप्ता की सरे आम पिटाई मामले में यूपी पुलिस ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी और नेता विधानमंडल दल यूपी कांग्रेस के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है.
FIR में 25 और के भी नाम हैं, इसके अलावा 50 अज्ञात लोगो पर भी मुकदमा दर्ज हुआ है।
दरअसल सांगीपुर ब्लॉक परिसर में आज आयोजित आरोग्य मेले में पहले से पूर्व राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी और विधायक रामपुर खास व नेता विधानमंडल दल यूपी आराधना मिश्रा मोना को दो बजे से मुख्य अतिथि बनाया गया था. उसके बाद तीन बजे से बीजेपी सांसद संगमलाल गुप्ता को मुख्य अतिथि बनाया गया था.
सबकुछ सही चल रहा था कि भारी लाव लश्कर के साथ भाजपा सांसद संगमलाल गुप्ता वहां पहुंच गए. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी शुरू कर दी. भाजपाइयों की इस हारकर से कार्यक्रम में मौजूद लोग भी उत्तेजित हो गए. इन लोगों का आरोप है कि सांसद के साथ आए दो कार्यकर्ताओं ने चल रहे कार्यक्रम में माइक छीनकर तोड़ दिया जिससे पब्लिक और भी भड़क गयी. हालाँकि कांग्रेस के दोनों नेतागण भाजपा कार्यकर्ताओं को हाथ जोड़कर समझाते रहे, लेकिन वह नहीं माने तभी कार्यक्रम में पहले से मौजूद लोगों की भीड़ ने भाजपा सांसद और कार्यकर्ताओं को दौड़ा दौड़ाकर पीटना शुरू किया, इस दौरान भाजपा सांसद सड़क पर गिर भी गए.
बीजेपी सांसद संगमलाल गुप्ता ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है. उनका कहना था की कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भाजपा के लोगों पर जानलेवा हमला किया.
वहीँ बीजेपी सांसद की पिटाई पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी को भी नहीं बख्शा जायेगा .