कांग्रेस ने कोरोना संक्रमितों के लिए शुरू की ‘हेलो डॉक्टर’ की शुरुआत
नई दिल्ली: कोरोना वायरस के कहर के खिलाफ लड़ाई का आगाज करते हुए कांग्रेस ने शनिवार को मेडिकल हेल्पलाइन ‘हेलो डॉक्टर’ की शुरुआत की। हेल्पलाइन से कोरोना महामारी से संक्रमित लोगों की मदद की जाएगी। इस हेल्पलाइन को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लांच किया। इसके साथ ही राहुल गांधी ने चिकित्सकों से भी इस लड़ाई में शामिल होने की अपील की।
राहुल का ट्वीट
मेडिकल हेल्पलाइन लांच करने की जानकारी देते हुए राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा, “भारत को एक साथ खड़े होने और लोगों की मदद करने की जरूरत है। हमने एक डॉक्टरी सलाह हेल्पलाइन ‘हेलो डॉक्टर’ की शुरुआत की है। कृप्या चिकित्सकीय परामर्श के लिए +919983836838 पर कॉल करें।” साथ ही राहुल गांधी ने डॉक्टरों से इस पहले से जुड़ने की अपील करते हुए लिखा, “हमें चिकित्सकों और मानसिक स्वास्थ्य पेशेवरों की जरूरत है। कृपया हमसे जुड़ें।”
प्लाज्मा डोनेशन अभियान
इसके अलावा कांग्रेस ने शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के इलाज में प्लाज्मा की जरूरत को देखते हुए प्लाज्मा डोनेशन अभियान की भी शुरुआत की है। कांग्रेस के तमाम नेताओं ने वीडियो संदेश जारी कर कोरोना से ठीक हो चुके लोगों से प्लाज्मा डोनेशन के लिए आगे आने की अपील की है।