कांग्रेस ने हार्दिक पटेल को दी गुजरात की ज़िम्मेदारी, बनाये गए कार्यकारी अध्यक्ष
गांधीनगर: कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी ने शनिवार को हार्दिक पटेल (hardik patel) को पार्टी की गुजरात राज्य इकाई (gujrat unit) के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में नामित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। पटेल को तत्काल प्रभाव से गुजरात प्रदेश कांग्रेस समिति का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
अमित चावड़ा को करेंगे रिप्लेस
अमित चावड़ा (amit chavda) वर्तमान में कांग्रेस राज्य इकाई के प्रमुख हैं। पाटीदार नेता को इस साल की शुरुआत में अहमदाबाद पुलिस ने तीन साल पुराने दंगे (riots) के मामले में गिरफ्तार किया था।
इसलिए लिया फैसला
सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस पार्टी के नेताओं का मानना है कि कुछ समय बाद होने वाले उपचुनाव को देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने ये अहम फैसला लिया है। कांग्रेस पार्टी के आलाकमान को भरोसा है कि युवा नेता हार्दिक पटेल के नाम को आगे करने के बाद होने वाले उपचुनाव में लाभ मिलेगा।
मोरबी सीट से लड़ सकते हैं चुनाव
मिल रही जानकारी के मुताबिक, युवा नेता हार्दिक पटेल को मोरबी सीट से चुनाव लड़ाया जा सकता है। यदि ऐसा होता है तो भाजपा व कांग्रेस उम्मीदवार के बीच इस सीट पर जोरदार टक्कर होने की संभावना है।
कांग्रेस के आठ विधायकों ने दिया था इस्तीफ़ा
बता दें कि गुजरात में राज्यसभा की चार सीट पर गत माह हुए चुनाव से पहले कांग्रेस के आठ विधायकों ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। इसी के चलते इन खाली सीटों पर चुनाव होने वाले हैं।