कांग्रेस ने यूपी के लिए फाइनल किये 45 उम्मीदवार, जल्द होगी घोषणा
टीम इंस्टेंटखबर
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर हर मामले में अन्य दलों से काफी आगे चल रही है. अन्य दल जहाँ अभी गठबंधन की उलझनों में फंसे हुए है वहीँ कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी भी फाइनल करना शुरू कर दिए हैं.
जानकारी के मुताबिक दिल्ली में पार्टी आला कमान ने यूपी के लिए 45 उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगा दी है। बताया जा रहा है कि उत्तर-प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की पहली बैठक में ये नाम फाइनल हो चुके हैं और जल्द ही पार्टी पहली लिस्ट जारी कर सकती है।
उत्तर-प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने शनिवार को केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की पहली बैठक की। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में बैठक शाम 6 से 7 बजे तक चली जिसमें यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत सीईसी के मेंबर जुड़े।
पार्टी सूत्रों के अनुसार यूपी कांग्रेस ने करीब 50 सीटों पर उम्मीदवारों के सूची सीईसी के पास भेजी थी। ये देखने वाली बात होगी कि इस लिस्ट में कितनी महिलाओं को उम्मीदवारी मिल रही है। ध्यान देने वाली बात है कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी प्रियंका गांधी ने चुनाव में महिलाओं को 40 फीसदी उम्मीदवारी देने का ऐलान किया है।
गौरतलब है कि सितम्बर में इस मसले पर स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य और राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने दस जनपथ में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से मुलाकात की थी। जिसके बाद से ही सीईसी बैठक बुलाने की उम्मीद लगाई जा रही थी।