यूपी चुनाव के लिए कांग्रेस ने गठित कीं कई अहम् कमेटियां, नए पदाधिकारियों की नियुक्ति भी
तौक़ीर सिद्दीक़ी
यूपी चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने कई कमेटियों का गठन कर इनकी ज़िम्मेदारियों को तय कर दिया है. इन कमेटियों की ज़िम्मेदारी सलमान खुर्शीद, PL पुनिया, निर्मल खत्री, राजेश मिश्रा और आचार्य प्रमोद कृष्णम जैसे नेताओं को मिली है.
वरिष्ठ नेता पी एल पुनिया को बड़ी ज़िम्मेदारी देते हुए यूपी चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष बनाया है। वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद को घोषणापत्र समिति की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के मुताबिक, यूपी चुनाव के लिए पीएल पूनिया के नेतृत्व में चुनाव अभियान समिति, पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की अगुवाई में घोषणापत्र समिति, पूर्व सांसद राजेश मिश्रा की अध्यक्षता में चुनाव रणनीति एवं योजना समिति, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष निर्मल खत्री की अगुवाई में चुनाव समन्वय समिति और आचार्य प्रमोद कृष्णम के नेतृत्व में ‘आरोप पत्र समिति का गठन किया गया है।
इसके अलावा कांग्रेस ने वरिष्ठ नेताओं राजीव शुक्ला, बेगम नूर बानो, जफर अली नकवी को चुनाव समन्वय समिति, आराधना मिश्रा मोना, विवेक बंसल को घोषणापत्र समिति में शामिल किया है।
इसके साथ ही के साथ ही पार्टी ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी में कई नए पदाधिकारियों की नियुक्ति भी की है। इनमें उपेंद्र सिंह, मकसूद खान और जयवंत सिंह को प्रदेश कांग्रेस कमेटी का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वहीं दिनेश कुमार सिंह को संगठन महासचिव बनाया गया है। इनके अलावा 12 महासचिव और 31 सचिव भी नियुक्त किए गए हैं।