यूपी चुनाव के लिए कांग्रेस ने गठित की चुनाव समिति
टीम इंस्टेंटखबर
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने बुधवार को प्रदेश चुनाव समिति का गठन किया। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के मुताबिक, कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रदेश चुनाव समिति के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी दी।
इस समिति में अजय कुमार सिंह लल्लू, सलमान खुर्शीद, राजीव शुक्ला, मोहसिना किदवई, निर्मल खत्री, प्रमोदी तिवारी, पीएल पूनिया, आरपीएन सिंह, राजेश मिश्रा, बेगम नूर बानो और कई अन्य नेताओं को जगह मिली है। उत्तर प्रदेश में अगले साल फरवरी-मार्च में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है।
कांग्रेस ने राज्यसभा के अपने दो सदस्यों सैयद नासिर हुसैन और छाया वर्मा को बुधवार को उच्च सदन में सचेतक नियुक्त किया।
पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के मुताबिक, कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दोनों सांसदों को सचेतक नियुक्त किया। इस समय मल्लिकार्जुन खड़गे राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष और जयराम रमेश कांग्रेस के मुख्य सचेतक हैं। नासिर हुसैन कर्नाटक और छाया वर्मा छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सदस्य हैं।