कांग्रेस प्रत्याशी जमील अहमद ने किया क़स्बा फ़तेहपुर मे किया जनसम्पर्क
तहसील फ़तेहपुर (बाराबंकी):
कुर्सी विधानसभा 266 के अंतर्गत क़स्बा फतेहपुर मे भगौली रोड पर कांग्रेस प्रत्याशी जमील अहमद ने अपने समर्थकों के साथ जन सम्पर्क किया इस दौरान जमील अहमद ने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा है कि सत्ता में बैठी बीजेपी की सरकार किसान, मजदूर, नौजवान, महिला विरोधी सरकार है और जबकि कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने “लड़की हूं लड़ सकती हूं” का नारा बुलंद किया है कांग्रेस ने जो प्रतिज्ञाएँ की उनमें से पहली प्रतिज्ञा चुनाव मे 40 प्रतिशत महिला प्रत्याशियों को उम्मीदवार बनाने का वादा पूरा किया है और बिजली बिल हाफ,किसानों की समस्याएं,कोरोना काल मे बकाया बिजली बिल की माफी एवं प्रत्येक परिवार को सालाना 3 सिलेण्डर मुफ्त देने वाली प्रतिज्ञाएँ कांग्रेस की सरकार बनते ही पूरी की जाएगी।
जमील अहमद ने आगे कहा यदि जनता का आशीर्वाद मिलता है तो कुर्सी विधानसभा क्षेत्र खासकर फ़तेहपुर क़स्बा की जनता से जुड़ी जन समस्याओं को दूर करना हमारी प्राथमिकता रहेगी। वर्तमान समय मे फतेहपुर की सबसे बड़ी समस्या यहाँ लगने वाला जाम एवं रेलवे क्रासिंग पर फ्लाईओवर न होना है इन समस्याओं का दूर करने का प्रयास करूंगा।
जनसम्पर्क मे मुख्य रूप से आदर्श पटेल, ब्लॉक अध्यक्ष इंद्रेश वर्मा,कांग्रेस जिला सेवादल अध्यक्ष कमल भल्ला, नगर अध्यक्ष मोहम्मद राहिल, किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष सफी आजाद, देशराज वर्मा, प्रमोद वर्मा, सुग्रीव वर्मा, सय्यद कलीम वाजिद नईमी, स्वामी दयाल वर्मा, अवधेश वर्मा विजय बहादुर वर्मा राजू आदि लोग मौजूद थे i