गुजरात का बदला मध्य प्रदेश में ले सकती है कांग्रेस, बीजेपी विधायकों पर नजर
भोपाल: गुजरात में बीजेपी द्वारा कांग्रेस खेमे में सेंध लगा कर दो विधायकों के जिस तरह इस्तीफ़े कराये गये उसने राज्य सभा चुनावों में कांग्रेस को चुनावी रणनीति में बदलाव करने पर मज़बूर कर दिया है। नई रणनीति के तहत कांग्रेस अब गुजरात में एक सीट के नुकसान की भरपाई मध्य प्रदेश से करने में जुट गयी है। हालांकि शुरू में कांग्रेस गुजरात से दो सीटें जीतने की उम्मीद कर रही थी इसी कारण उसने राज्य के दोनों बड़े नेताओं भरत सोलंकी और शक्ति सिंह गोहिल को मैदान में उतारा था लेकिन 5 विधायकों के पहले पार्टी छोड़ने और इसी सप्ताह दो और विधायकों के इस्तीफे के कारण कांग्रेस विधायकों की संख्या घट कर 66 पर पहुंच गयी है।
दोनों उम्मीदवारों को जिताने के लिए कांग्रेस को 70 विधायक चाहिये जो उसके पास नहीं है, नतीजा कांग्रेस ने अब मध्य प्रदेश पर शिकंजा कस दिया है, पार्टी ने इस बात के प्रयास शुरू कर दिए हैं कि गुजरात में भाजपा ने कांग्रेस विधायकों को तोड़ने का जो खेल खेला कांग्रेस उसी खेल को मध्य प्रदेश में खेलना चाहती है।
भाजपा के अपने नेतृत्व से नाराज विधायकों की पार्टी ने सूची तैयार की है, कमल नाथ और दिग्विजय सिंह सहित पार्टी के दूसरे बड़े नेता ऐसे नाराज विधायकों से लगातार संपर्क में हैं। कांग्रेस के गणित से पार्टी को एक सीट मिलनी तय है लेकिन कांग्रेस दूसरी सीट भी जीतना चाहती है, ताकि गुजरात के नुकसान की भरपाई हो सके।