कांग्रेस ने पंजाब में अपनी हार का ठीकरा अमरिंदर पर फोड़ा
टीम इंस्टेंटखबर
कांग्रेस पार्टी ने पंजाब में शर्मनाक का ठीकरा पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के सिर पर फोड़ा है। पंजाब चुनाव में ‘आप’ हाथों औंधेमुंह चित हुई कांग्रेस ने कहा कि हम अमरिंदर सिंह सरकार के साढ़े चार साल के कार्यकाल को लेकर सत्ता विरोधी लहर से पार पाने में नाकाम रहे, लोगों ने बदलाव के लिए मतदान किया।
सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और पंजाब कांग्रेस के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू को मिली करारी हार के बाद एक बार फिर कांग्रेस पार्टी आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति में जुटी हुई है। पंजाब में कांग्रेस की हार के बाद राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला का बयान सामने आया है। सुरजेवाला ने पंजाब में मिली हार के लिए कांग्रेस की मौजूदा लीडरशिप या फिर प्रदेश कांग्रेस के नेता को जिम्मेदार नहीं ठहराया है।
रणदीप सुरजेवाला ने 5 राज्यों में चुनाव जीतने वाले राजनीतिक दलों को शुभकामना देते हुए कांग्रेस की ओर से एक चिट्ठी जारी की है, जिसमें उन्होंने लिखा, “पंजाब में सरदार चरणजीत सिंह चन्नी जी के रूप में हमने एक विनम्र, स्वच्छ और धरातल से जुड़ा हुआ नेतृत्व देने का प्रयास किया लेकिन सरदार अमरिंदर सिंह जी के नेतृत्व में साढ़े चार साल की सत्ता विरोधी लहर में उबर नहीं पाए।”