राज्यसभा सांसदों के निलंबन पर भड़की कांग्रेस- ‘लोकतांत्रिक भारत की आवाज दबाना जारी है’
नई दिल्ली: कांग्रेस ने सोमवार को आठ विपक्षी राज्यसभा सांसदों के निलंबन पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। कांग्रेस ने कहा कि शुरुआत में उन्हें चुप कराया गया और बाद में सांसदों को निलंबित करके “लोकतांत्रिक भारत की आवाज दबाना जारी है”।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, “लोकतांत्रिक भारत की आवाज़ दबाना जारी : शुरुआत में उन्हें चुप किया गया, और बाद में काले कृषि कानूनों को लेकर किसानों की चिंताओं की ओर से मुंह फेरकर संसद में सांसदों को निलंबित किया गया… इस ‘सर्वज्ञ’ सरकार के कभी खत्म नहीं होने वाले घमंड की वजह से पूरे देश के लिए आर्थिक संकट आ गया है…”
एक दिन पहले उच्च सदन में भारी हंगामा करने को लेकर विपक्षी सांसदों को एक सप्ताह के लिए निलंबित किया गया है।
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने पूछा कि देश में कोई संसदीय प्रणाली है या नहीं। सुरजेवाला ने एक ट्वीट में कहा, “क्या संसद में किसान की आवाज़ उठाना पाप है? क्या तानाशाहों ने संसद को बंधक बना रखा है?”
उन्होंने हैशटैग ‘किसान विरोधी मोदी’ के साथ ट्वीट किया, “क्या आप सत्ता के प्रभाव में सत्य की आवाज नहीं सुनते हैं? मोदी जी, कितने किसानों की आवाज दबाएंगे … किसानों की, कार्यकर्ताओं की, छोटी दुकानदार की, संसद की”