जयपुर में एक ही मकान से 26 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि
नई दिल्ली: राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक ही मकान से 26 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। यह मामला जयपुर के सुभाष चौक का है। मामला सामने आने के बाद प्रशासन सकते में हैं। जयपुर में यह अपनी तरह का पहला मामला है जहां एक मकान में इतने लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
देर रात सभी को अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। दरअसल, पहले एक शख्स की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद परिवार के अन्य सभी सदस्यों का कोरोना सैंपल लिया गया था। कल रात सभी की रिपोर्ट आ गई है और सभी में कोरोना संक्रमण पाया गया है।
बता दें कि राजस्थान में कोरोना के 10 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या भी 251 हो गई है। राज्य में मंगलवार के अपडेट के अनुसार पांच लोगों की मौत हुई और 144 नए मामने सामने आए हैं। इसके साथ कुल संक्रमितों की संख्या 11020 हो गई है।