1947 की आज़ादी को भीख बताने वाले बयान पर कंगना के खिलाफ शिकायत दर्ज
टीम इंस्टेंटखबर
1947 की आज़ादी को भीख बताने वाली पीएम मोदी की महान प्रशंसक एक्ट्रेस कंगना रावत के खिलाफ आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रीति मेनन ने मुंबई में शिकायत दर्ज कराई है। मेनन ने मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कर बॉलीवुड अभिनेत्री खिलाफ एक कॉन्क्लेव में उनकी देशद्रोही टिप्पणी के लिए प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है।
गौरतलब है कि एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में कंगना रनौत ने कहा था, ‘सावरकर, रानी लक्ष्मीबाई, नेता सुभाषचंद्र बोस इन लोगों की बात करूं तो ये लोग जानते थे कि खून बहेगा लेकिन ये भी याद रहे कि हिंदुस्तानी-हिंदुस्तानी का खून न बहाए। उन्होंने आजादी की कीमत चुकाई, यकीनन। पर वो आजादी नहीं थी वो भीख थी। जो आजादी मिली है वो 2014 में मिली है।’
प्रीति मेनन ने मुंबई पुलिस को एक आवेदन दिया है जिसमें कंगना रनौत पर उनके देशद्रोही और भड़काऊ बयानों के लिए धारा 504, 505 और 124ए के तहत कार्रवाई का अनुरोध किया है।