सांप्रदायिक संगठनों की आईएसआईएस से तुलना गलत नहीं: महबूबा मुफ़्ती
टीम इंस्टेंटखबर
पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की नई किताब में हिंदुत्व की तुलना इस्लामी आतंकी संगठन बोको हरम और आईएसआईएस से किए जाने पर मचे हंगामे के बीच पीडीपी अध्यक्ष व जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती भी मैदान में आ गई हैं। उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक संगठनों की आईएसआईएस से तुलना गलत नहीं है। आरएसएस और बीजेपी ने अपनी पार्टियों के नाम पर हिंदुत्व और हिंदू धर्म को हाईजैक कर लिया है।
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी(पीडीपी) मुखिया महबूबा मुफ्ती शनिवार को जम्मू स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचीं। उन्होंने कहा कि जो पार्टियां हिंदुओं और मुसलमानों के बीच संघर्ष चाहती हैं, उनकी तुलना न केवल आईएसआईएस से की जा सकती है, बल्कि इसी तरह के अन्य संगठनों से भी की जा सकती है, क्योंकि वे धर्म के नाम पर लोगों को मारते हैं। आरएसएस और भाजपा देश में हिंदू और मुसलमानों में झगड़ा करवा कर सियासत कर रही है।
उन्होंने हिंदू व हिंदुत्व को बिल्कुल अलग करार दिया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी व आरएसएस जो लोगों को पढ़ाना चाहती है, वह न तो हिंदू धर्म है और न ही हिंदुत्व। जो सांप्रदायिक पार्टी हैं, उसकी तुलना आतंकी संगठनों से की जा सकती है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म हमें भाईचारे, सद्भाव की शिक्षा देता है, लेकिन बीजेपी धर्म का इस्तेमाल समुदायों के बीच में दरार पैदा करने के लिए कर रही है।
बता दें कि ‘सनराइज ओवर अयोध्या’ नाम की सलमान खुर्शीद ने किताब लिखी है। इस किताब पर ही सियासी बवाल मचा हुआ है. क्योंकि सलमान खुर्शीद ने अपनी किताब में हिंदुत्व पर निशाना साधा है। किताब के पेज नंबर 113 का चैप्टर है ‘सैफरन स्काई’ यानी भगवा आसमान। इसमें सलमान खुर्शीद लिखते हैं- हिंदुत्व साधु-सन्तों के सनातन और प्राचीन हिंदू धर्म को किनारे लगा रहा है, जो कि हर तरीके से आईएसआईएसS और बोको हरम जैसे जिहादी इस्लामी संगठनों जैसा है।