आम आदमी को एक हज़ार रूपये में मिलेगी Covaxin
नई दिल्ली: ड्रग्स कंट्रोल जनरल ऑफ़ इंडिया से आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी मिलने अब कोविशिल्ड की कीमत भी सामने आ गई है। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने रविवार को ऐलान करते हुए कहा, “ऑक्सफ़ोर्ड द्वारा बनाई वैक्सीन सरकार को 200 रुपए में मिलेगी, वहीं आम जनता को यह वैक्सीन 1,000 रुपए में उपलब्ध होगी।”
ज्ञात हो कि, रविवार सुबह को भारत की औषधि नियामक ने सीरम द्वारा निर्मित ऑक्सफोर्ड के कोविड-19 टीके ‘कोविशील्ड’और भारत बायोटेक के स्वदेश में विकसित टीके ‘कोवैक्सीन’ के देश में सीमित आपात इस्तेमाल को मंजूरी दे दी. इस निर्णय के बाद देश में व्यापक टीकाकरण अभियान का रास्ता साफ हो गया है।
अदार ने कहा, “कंपनी के पास अभी 40 से 50 मिलियन वैक्सीन डोज उपलब्ध है. हम अब सरकार के साथ कॉन्ट्रैक्ट होने का इंतजार कर रहे हैं।” उन्होंने कहा, “आने वाले 7-10 दिनों में कॉन्ट्रैक्ट साइन हो जाएगा, उसके बाद हम वैक्सीन की आपूर्ति करना शुरू कर देंगे।”
पूनावाला ने कहा, “सरकार ने भी तक वैक्सीन के निर्यात की मंजूरी नहीं दी है। हमारे संबंध 68 देशों के साथ भी है। हम जल्द ही सरकार से अनुमति देंगे की मांग करेंगे जिससे यह उन्हें वैक्सीन दे सके।”