दिल्ली
भारतीय ओलंपिक संघ ने महिला पहलवानों द्वारा संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए सात सदस्यीय समिति का गठन किया है। समिति में सांसद मैरी कॉम, डोला बनर्जी, अलकनंदा अशोक, योगेश्वर दत्त, सहदेव यादव के साथ दो वकीलों को भी बतौर सदस्य शामिल किया गया है।

आईओए द्वारा गठित 7 सदस्यीय समिति के सदस्य सहदेव यादव ने कहा कि हम बैठकर सबकी बात सुनेंगे और आरोपों को देखकर निष्पक्ष जांच करेंगे और निष्पक्ष न्याय देने का प्रयास करेंगे। संघ की ओर से गठित समिति मामले की जांच के दौरान तथ्यों का पता लगाने की कोशिश करेगी और इसके कानूनी पहलू भी देखेगी।

इससे पहले यौन शोषण के आरोपों में घिरे भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने शुक्रवार को इस्तीफा देने से साफ इनकार कर दिया. उन्होंने कहा, ‘मैं मुंह खोल दूंगा तो सुनामी आ जाएगी. मेरे समर्थन में भी कई खिलाड़ी हैं.’

उधर दिल्ली के जंतर-मंतर पर आज भी खिलाड़ियों का प्रदर्शन जारी है। सुबह होते ही आज भी जंतर-मंतर पर खिलाड़ियों का जमावड़ा होने लगा। लग रहा है कि कुश्ती खिलाड़ियों की ये लड़ाई लंबी खिंचने वाली है, क्योंकि कल आधी रात तक केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ हुई खिलाड़ियों की बैठक से भी बर्फ नहीं पिघल पाई। आज दोपहर बाद एक बार फिर खिलाड़ियों की खेल मंत्री के साथ बैठक हुई।

वहीं कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह अभी भी इस्तीफा देने को तैयार नहीं हैं। बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पीछे हटने को राजी नहीं हैं और साफ कह रहे हैं कि वे इस्तीफा नहीं देंगे।