पैग़म्बरे इस्लाम पर टिप्पणी: नूपुर शर्मा को मुंबई पुलिस ने भेजा समन
नई दिल्ली:
पैगंबर मोहम्मद साहब पर विवादित टिप्पणी करने के मामले में भाजपा नेता नूपुर शर्मा को मुंबई पुलिस ने समन जारी किया है. नूपुर शर्मा को पूछताछ के लिए 25 जून को तलब किया गया है
बता दें कि पैगंबर मोहम्मद साहब पर विवादित टिप्पणी करने के मामले में बीजेपी की पूर्व नेता नूपुर शर्मा के खिलाफ मुंबई समेत कई शहरों में मामले दर्ज किए गए हैं. मुंबई के पायधुनी पुलिस में रजा फांउडेशन की तरफ से धारा 295A, 153A, 505B के तहत केस दर्ज किया गया है. वहीं एक शिकायत के आधार पर हैदराबाद साइबर अपराध पुलिस स्टेशन ने नूपुर शर्मा के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 ए, 505 (2), धारा 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है. दिल्ली पुलिस ने भी भाजपा नेता समेत अन्य के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज कराई है.
गौरतलब है कि एक टीवी चैनल के डिबेट प्रोग्राम में पैंगबर मोहम्मद पर टिप्पणी करने के कुछ दिन बाद से ही नूपुर शर्मा की मुश्किलें बढ़ी हुई है. इस मामले में बीजेपी नूपुर शर्मा को पार्टी से निष्काषित कर चुकी है. वह उससे पहले तक पार्टी प्रवक्ता हुआ करती थी. वहीं इस मामले को लेकर नूपुर शर्मा सार्वजनिक तौर पर माफी भी मांग चुकी हैं.