लखनऊ
इरम यूनानी मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, लखनऊ में आयोजित हो रहे सी.एम.ई. कार्यशाला का आज तृतीय दिवस सकुशल सम्पन्न हुआ। मुआलजात विभाग के तत्वाधान प्रोफ़ेसर मोहम्मद आरिफ़ इस्लाही के संचालन एवं डॉ. शाहिद सुहैल संयोजन में आयोजित प्रथम सत्र में विशेषज्ञ के रूप में डॉ. ज़मीर अहमद (अमराज़ -ए- जिल्द व ज़ुहराविया, अजमल ख़ान तिब्बिया कॉलेज, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, अलीगढ़ ) ने कार्यक्रम में प्रातः 09:00 “सोरायसिस” के उपचार के सिद्धांत” विषय पर सी.एम.ई. के प्रतिभागियों को संबोधित किया।

दूसरे भाग में उन्होंने समकालीन संदर्भ में सोरायसिस के उपचार में होने वाली समस्याओं एवं कठिनाइयों से संबंधित प्रतिभागियों की ओर से किए गए प्रश्नों के संतोषप्रद उत्तर दिए। अपराह: 02:00 बजे कार्यक्रम के दूसरे सत्र में प्रो. तंज़ील अहमद ( मुआलजात विभाग, अजमल ख़ान तिब्बिया कॉलेज, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, अलीगढ़ ) ने “विभिन्न रोगों के निदान के क्लासिकल सिद्धांत” पर ज्ञानवर्धक व्याख्यान दिया। उन्होंने प्रतिभागियों की ओर से प्रश्नों का संतोषजनक उत्तर भी दिया। कार्यक्रम के औपचारिक प्रारंभ से पूर्व विशेषज्ञ अतिथि डॉ. ज़मीर अहमद एवं प्रो. तंज़ील अहमद का कॉलेज प्रशासन की ओर से पुष्प, शाल एवं मोमेंटो भेंट कर स्वागत किया गया।