सदन में कही तालिबान के समर्थकों को एक्सपोज़ करने की बात


लखनऊ ब्यूरो
उत्तर प्रदेश विधानसभा में आज तालिबान की गूँज सुनाई दी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सदन को सम्बोधित करते हुए कहा कि जो लोग तालिबान का समर्थन कर रहे हैं उनको एक्सपोज़ करने की ज़रुरत है.

सीएम योगी अफ़ग़ानिस्तान की बहु-बेटियों और बच्चों के बारे में बहुत चिंतित नज़र आये, उन्होंने महिलाओं और बच्चों के साथ तालिबान की क्रूरता का जिक्र करते हुए कहा कि कुछ लोग बेशर्मी से तालिबान का समर्थन कर रहे हैं, इनको एक्सपोज करना चाहिए.

उत्तर प्रदेश विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ”पिछले 5 साल के दौरान प्रदेश में बज़ट का दायरा लगभग दोगुना हुआ. आज हम लगभग 6 लाख करोड़ रुपये तक बज़ट के दायरे को पहुंचाने में सफल रहे हैं.उन्होंने कहा कि ”2015-16 में उत्तर प्रदेश देश अर्थव्यवस्था में 6 नंबर पर था. उत्तर प्रदेश आज नंबर 2 की अर्थव्यवस्था बना है.”

योगी ने कहा कि ”यह पहली महामारी है जिसमें एक भी गरीब भूखा नहीं मरा. उन्होंने कहा कि ”व्यवसाय की सुगमता क्या होनी चाहिए इसपर हमने व्यापक संशोधन किए, नीतियां बनाई जिसके परिणाम सामने हैं. अगर दुनिया में भारत निवेश का सबसे अच्छा देश है, तो देश में उत्तर प्रदेश सबसे अच्छा गंतव्य है. इज ऑफ डूइंग बिजनेस में यूपी 16वें स्थान से दूसरे स्थान पर आया है.”