सीएम योगी ने 39 पीपीएस अधिकारियों को भेज दिया इधर उधर
लखनऊः कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है और इसका संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस कोरोना काल के दौरान उत्तर प्रदेश में बीती देर रात प्रांतीय पुलिस सेवा (पीपीएस) के अधिकारियों के ऊपर गाज गिरी है। दरअसल, प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने 39 पीपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं।
इससे पहले 26 मई को उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस व्यवस्था में फेरबदल करते हुए नौ वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया था। अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) पी. वी. रमाशास्त्री को सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ में अपर पुलिस महानिदेशक के पद पर नई तैनाती दी गई थी।
अपर पुलिस महानिदेशक (विमेन पावर लाइन) अंजू गुप्ता को पुलिस ट्रेनिंग स्कूल मेरठ में अपर पुलिस महानिदेशक के पद पर भेजा गया। उन्होंने लक्ष्मी सिंह का स्थान लिया, जिन्हें लखनऊ क्षेत्र का पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया। अपर पुलिस महानिदेशक (सुरक्षा) दीपेश जुनेजा को अपर पुलिस महानिदेशक (कार्मिक) के पद पर नियुक्त किया गया।