अयोध्या पहुंचकर सीएम योगी ने लिया भूमि पूजन की तैयारियों का जायज़ा
अयोध्या: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. 5 अगस्त को भूमि पूजन कार्यक्रम रखा गया है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन से 10 दिन पहले आज (शनिवार) अयोध्या पहुंच गए हैं. अयोध्या पहुंचने के बाद सीएम योगी ने सबसे पहले रामजन्मभूमि कॉम्पलेक्स जाकर तैयारियों का जायजा लिया. 5 अगस्त को इसी स्थान पर समारोह का आयोजन किया गया है. पीएम नरेंद्र मोदी भूमि पूजन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.
रामजन्मभूमि स्थल पर सीएम योगी आदित्यनाथ भगवान राम की पूजा करते देखे गए. मिली जानकारी के अनुसार, सीएम आज 5 अगस्त को होने वाले भूमि पूजन कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर अधिकारियों और धर्म गुरुओं से मुलाकात भी करेंगे. बताया जा रहा है कि 5 अगस्त को होने वाले भूमि पूजन कार्यक्रम में करीब 150 से 200 लोग शामिल होंगे. इस दौरान कोरोनावायरस के मद्देनजर सोशल डिस्टेसिंग के सभी मानकों का पालन किया जाएगा.
राम मंदिर के आर्किटेक्ट ने इसके डिजाइन के बारे में बताया कि मंदिर के 1988 में बने डिजाइन में काफी बदलाव किए गए हैं. पहले से मंदिर की ऊंचाई 20 फीट ज्यादा होगी. यह 161 फीट ऊंचा होगा. पुराने वाले नक्शे में इसकी ऊंचाई 141 फीट थी. मंदिर तीन मंजिला होगा और इसमें दो अतिरिक्त मंडप बनाए जाएंगे. मिली जानकारी के अनुसार, भूमि पूजन के बाद मंदिर निर्माण का कार्य पूरा होने में करीब तीन साल लगेंगे.