सीएम योगी को अब चाहिए ट्रिपल इंजन की सरकार
गोरखपुर:
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि राज्य के सुचारू, तेज विकास और लोगों की समृद्धि के लिए ट्रिपल इंजन की सरकार जरूरी है। योगी आदित्यनाथ ने लोगों से नगरपालिका चुनाव और संसदीय चुनाव दोनों में कमल खिलाने की अपील की.
बता दें कि रविवार को यूपी निकाय चुनाव का ऐलान हो गया। राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक नगर निकाय चुनाव चार मई से शुरू होंगे जो सिर्फ दो चरणों में होंगे. पहले चरण का मतदान 4 मई को होगा जबकि दूसरे चरण का मतदान 11 मई को होगा। हर चरण में 9 मंडलों में चुनाव होंगे। मतगणना 13 मई को होगी। चुनाव की घोषणा के साथ ही चुनाव आचार संहिता भी लागू हो गई है।
गोरखपुर के हिंदुस्तान फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड मैदान में 1046 करोड़ रुपये की 258 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करते हुए सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश नई ऊंचाइयों को छू रहा है और एक आदर्श राष्ट्र के रूप में आगे बढ़ रहा है. दुनिया। उभरा है। जहां विरासत का सम्मान होता है, कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर गरीब और जरूरतमंद तक पहुंचता है, किसान, युवा और महिलाएं सभी सशक्त होते हैं, वहीं आंतरिक और सीमा सुरक्षा मजबूत होती है।
योगी आदित्यनाथ ने कुल 333.85 करोड़ रुपये की 56 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया, जबकि 711.81 करोड़ रुपये की लागत के 202 विकास कार्यों का शिलान्यास किया. इन परियोजनाओं में मिनी स्टेडियम, सड़कें, फ्लाईओवर, शैक्षणिक संस्थान और अस्पताल शामिल हैं।
पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा, ‘आजादी के बाद से ही वे जाति की राजनीति में लिप्त रहे, प्रदेश के हितों को नुकसान पहुंचाया और लोगों को मूलभूत जरूरतों से भी वंचित रखा.’ उन्होंने कहा, “उन्होंने टैबलेट और स्मार्टफोन देने के नाम पर लोगों का शोषण किया, जबकि उनकी सरकार ने अब तक 20 लाख बांटे हैं और कुल मिलाकर दो करोड़ टैबलेट और स्मार्टफोन बांटने की योजना है।”