लखनऊ:
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नगरीय क्षेत्र में सार्वजनिक परिवहन की ध्वनि तथा वायु प्रदूषण से मुक्त परिवहन सेवा समय की मांग हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में प्रदेश में तेजी के साथ बेहतर सार्वजनिक परिवहन की सुविधा उपलब्ध कराने मंे राज्य सरकार को सफलता प्राप्त हुई है। आज राज्य के दो सबसे बड़े महानगरों लखनऊ तथा कानपुर नगर के लिए इलेक्ट्रिक बस सेवा का फ्लैग ऑफ इसी श्रृंखला की कड़ी है। मुख्यमंत्री जी ने इसके लिए दोनों नगर निकायों से जुड़े हुए जनप्रतिनिधियों तथा जनता को बधाई दी।

मुख्यमंत्री आज यहां अपने सरकारी आवास पर लखनऊ एवं कानपुर नगर के लिए नगर विकास विभाग के अन्तर्गत 42 नई इलेक्ट्रिक बसों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करने के बाद, इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्मार्ट सिटी मिशन के अन्तर्गत किये गये कार्यों में इन्टीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेन्ट सिस्टम (आई0टी0एम0एस0) तथा आई0सी0सी0सी0 के माध्यम से कोविड कालखण्ड में प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों के साथ ही पूरे जनपद में कोविड प्रबन्धन में बहुत मदद मिली। इसके माध्यम से राज्य के सभी 75 जनपदों में कोविड प्रबन्धन के एक बेहतरीन मॉडल को प्रस्तुत करने में सफलता प्राप्त हुई।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज देश में सर्वाधिक शहरों में मेट्रो संचालन वाला राज्य उत्तर प्रदेश है। वर्तमान में राज्य के 05 शहरों में मेट्रो संचालित हो रही है। आगरा में मेट्रो सेवा पर तेजी से काम बढ़ रहा है। विगत 05 वर्षों में नगरीय क्षेत्रों में लगभग 17 लाख गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना की सुविधा से आच्छादित किया गया है। स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत लगभग 09 लाख व्यक्तिगत शौचालयों के निर्माण के साथ ही, सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कराया गया है। आज जब कोई लखनऊ, कानपुर, वाराणसी या अन्य शहरों में जाता है, तो उसे शहर साफ-सुथरे व सुन्दर दिखाई देते हैं। सुन्दरता का मानक स्वच्छता होता है। आज उत्तर प्रदेश स्वच्छता पर होने वाली चर्चा का हिस्सा बना है।