सीएम योगी ने गिनाईं साढ़े चार साल की उपलब्धियां, 350 सीटें जीतने का दावा
इंस्टेंटखबर ब्यूरो
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अपनी साढ़े चार साल की सरकार के कामकाज से इतना संतोष हैं कि आज उन्होंने अगले विधानसभा चुनाव 350 सीटों पर जीत का दावा पेश कर दिया। ग़ौरतलब है अखिलेश यादव ने 400 सीटें जीतने की बात कही है.
अपनी सरकार के साढ़े चार साल पूरा होने पर आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. सीएम योगी ने पिछले 4.5 सालों में अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाई। योगी ने कहा कि भाजपा सरकार में प्रदेश के लोगों की सोच बदली. भाजपा सरकार का यह कार्यकाल सुरक्षा और सुशासन का रहा है. प्रदेश में एक भी दंगा नहीं हुआ है, जबकि पहले हर तीसरे व चौथे दिन एक दंगा होता था. आज माफियाओं के कब्ज़े से अवैध सम्पतियों को छुड़ाया जा रहा है और उनके अविगढ़ निर्माणों पर बुलडोज़र चलवाया जा रहा है. योगी ने कहा कि अपराधी या तो प्रदेश छोड़कर भाग गए हैं या फिर जेलों में ठूंस दिए गए हैं. .
सीएम योगी ने कहा कि बिना किसी भेदभाव के हमारी सरकार में 4.5 लाख से अधिक सरकारी नौकरियां दी गईं. जबकि पिछली सरकारों में पूरा खानदान भर्ती में वसूली के लिए निकल पड़ता था.
सीएम योगी ने कहा प्रदेश निवेश का माहौल बहुत बेहतर हुआ है, देश और दुनिया का हर उद्योगपति आज उत्तर प्रदेश में निवेश करने को तैयार है. 3 लाख करोड़ से अधिक का निवेश उत्तर प्रदेश में हुआ है. 2017 से पहले यूपी को रुकावट पैदा करने वाला प्रदेश समझा जाता था. आज नेक नीयत और ईमानदार नेतृत्व का नतीजा है कि प्रदेश, देश की बड़ी योजनाओं का नेतृत्व कर रहा है.
सीएम योगी ने कहा कि पिछली सरकारों में गरीबों के पास उनके अपने राशन कार्ड नहीं थे, लेकिन आज हर गरीब के पास राशन कार्ड है और वह देश के अंदर कहीं भी राशन ले सकता है. इसी के साथ बहन और बेटियों की सुरक्षा हमारी सरकार की प्राथमिकता पर है. सीएम ने कहा अयोध्या में दीपोत्सव का आयोजन हो या बरसाना में रंगोत्सव का आयोजन हो हमारी सरकार ने अपनी परंपरा से देश और दुनिया को परिचित कराया. हमारी सरकार में दशकों से लंबित आस्था के केंद्रों को सम्मान दिया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि आज प्रदेश को एक्सप्रेसवे से जोड़ा जा रहा है. पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, बलिया एक्सप्रेसवे, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे और गंगा एक्सप्रेसवे प्रदेश को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे. इसी के साथ आज प्रदेश के चार महानगरों में मेट्रो का निर्माण कार्य जारी है, कानपुर व आगरा में नवंबर तक मेट्रो का संचालन भी शुरू हो जाएगा.